Friday, August 13, 2010

ThE PipLi LivE, THE REEL LIVE SHOW

पीपली लाइव
पीपली लाइव उन लोगों की कहानी है जो भारत के भीतरी इलाकों में रहते हैं। ये लोग इन दिनों भारतीय सिनेमा से गायब हैं। इनकी सुध कोई भी नहीं लेता है और चुनाव के समय ही इन्हें याद किया जाता है।

तरक्की के नाम पर शाइनिंग इंडिया की तस्वीर पेश की जाती है। चमचमाते मॉल बताए जाते हैं। लेकिन भारत की लगभग दो तिहाई आबादी इन दूरदराज गाँवों में रहती है, जिन्हें एक समय का भोजन भी भरपेट नहीं मिलता है।

कहने को तो भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है, लेकिन किसानों की माली हालत बहुत खराब है। उनके लिए कई योजनाएँ बनाई जाती हैं, लेकिन उन तक पहुँचने के पहले ही योजनाएँ दम तोड़ देती हैं। बीच में नेता, बाबू, अफसर उनका हक हड़प लेते हैं। पिछले दिनों इन योजनाओं को लेकर श्याम बेनेगल ने भी ‘वेल डन अब्बा’ बनाई थी और अब अनुषा ‘पीपली लाइव’ लेकर हाजिर हुई हैं।

नत्था और उसके भाई बुधिया की जमीन बैंक हडपने वाली है क्योंकि लोन वापस करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। वे एक नेता के पास जाते हैं, जो कहता है कि जीते जी तो सरकार तुम्हारी मदद नहीं कर सकती, लेकिन आत्महत्या कर लो तो मुआवजे के रूप में एक लाख रुपए तुम्हें मिल सकते हैं।

बुधिया थोड़ा तेज है। वह नत्था को आत्महत्या करने के लिए राजी कर लेता है ताकि उसकी बूढ़ी माँ, पत्नी और बच्चों को सहारा मिल जाए। उनके प्लान की भनक मीडिया को लग जाती है। अचानक नत्था का घर चर्चा का केन्द्र बन जाता है। मीडिया वाले कैमरे और माइक लेकर उनके घर के इर्दगिर्द जमा हो जाते हैं और नत्था आत्महत्या करेगा या या नहीं ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है।
फिल्म की निर्देशक और लेखक अनुषा रिजवी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी थी, इसलिए उन्होंने उनकी जमकर खबर ली है। किस तरह ब्रेकिंग न्यूज के नाम पर सनसनी फैलाई जाती है। किस तरह न्यूज क्रिएट की जाती हैं, ये उन्होंने बेहतरीन तरीके से पेश किया है।

मीडियाकर्मी नत्था के घर के आगे डेरा डाल देते हैं। उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है। वह पेट साफ करने के लिए खेत जाता है तो उसके पीछे कैमरा लेकर दौड़ लगाई जाती है और बताया जाता है कि आज नत्था इतनी बार मल त्यागने गए हैं। नत्था के मल का रंग देख उसकी मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जाता है।

Sunday, October 4, 2009

छात्रा ने किया स्टिंग ऑपरेशन, नर्सिंग कॉलेज में यौनशोषण

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चलने वाले नर्सिग कालेज में ट्रेनिंग कर रहीं लड़कियों के शारीरिक शोषण का मामले ने चौंका दिया। शोषण को उजागर करने के लिए एक छात्रा ने स्टिंग ऑप्रेशन कर सबूत उजागर कर दिया। स्टिंग ऑप्रेशन की सीडी न्यूज चैनलों तक पंहुच गई है।


छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज में यह कारनामा पिछले कई सालों से चल रहा है। छात्रा के आरोप पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर केके नर्सिंग होम के निदेशक कमलकांत सिंह और उसके भाई डा.कृष्ण कांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डा.कृष्णकांत सिंह (के के सिंह) के लखनऊ की मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर है। इनका नाम कुछ साल पहले सीपीएमटी परीक्षा में पर्चा लीक मामले में उछला था उसके बाद इन्हे तत्कालीन मेडिकल कालेज से निलंबित कर दिया गया था।

पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने में जुट गयी है। इस बीच नर्सिंग इंस्ट्टीयूट ने स्टिंग आपरेशन में फंसे पीआरओ रामजीलाल वाजपेयी को बर्खास्त कर दिया है। इंस्ट्टीयूट का प्रबंध तंत्र अब इस मामले में खुद को पाक साफ बता रहा है। आरोपियों ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को गलत बताया हैं।


डा. के के सिंह प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा के साथ अपने कथित निकट संबंधों के लिए भी चर्चा में रहते है। गिरफ्तार होने के बाद उन्होने कहा - हम यहां आये हैं, जांच होगी, ये तो आरोप है, देखिये आगे क्या होता है। डा. सिंह व्हील चेयर पर थे।


जबकि छात्रा ने कहा है कि कॉलेज के डायरेक्टर और प्रोफेसर छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते और उन्हें कई तरह से परेशान करते हैं। दबाव बनाने के लिए छात्राओं की अटेंडेंस कम कर देते है, और परीक्षा देने से रोकने की धमकी देते हैं। छात्राओं से कहा जाता हैं कि यदि इन सबसे बचना है तो जैसा कहा जा रहा है वैसा करो।


एक छात्रा ने न्यूज चैनल के कमरों के सामने कहा है कि हमने तीन साल पहले के के नर्सिंग स्कूल ज्वाइनिंग की थी,तबसे राजीव सर की नजर हम पर पड़ी थी, तब से हमारे पीछे पड़े थे, वाजपेयी कहता था कि राजीव सर तुम्हे चाहते हैं, मिल लो, तुम्हे कुछ भी नहीं करना पड़ेगा और डिग्री मिल जायेगी, मैं दो साल से टाल रही थी, लास्ट ईयर वाजपेयी ने कहा कि मिल लो वर्ना सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, हम कमलकांत सर के पास गये शिकायत किये तो उन्होंने कहा कि वाजपेयी जो कहता है मान लो।


लखनऊ के डीआईजी प्रेम प्रकाश ने कहा है कि नर्सिंग इंस्टीयूट नर्सिंग का कोर्स कर रही एक लड़की आजमगढ की रहने वाली है। उसने दो साल नसिर्ंग के पास कर लिया हैं, उसकी अटेंन्डेंस शार्ट थी, जिसकी वजह से परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया लेकिन लड़की का आरोप है कि इंस्टीयूट के डाक्टर कमलकांत कृष्णकांत पीआरओ वाजपेई आदि मिल कर यौन शोषण का रैकेट चलाते हैं। इसलिये डा कृष्णकांत व कमलकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि राम जी वाजपेई फरार है।

Wednesday, September 9, 2009

छोटे पर्दे पर आने जा रहा है “रॉक इंडिया”

छोटे पर्दे पर आजकल रियल्टी शो की भरमार है। किसी शो में सेलिब्रेटी अलग-अलग कारनामे करते नजर आते हैं तो किसी शो पर छोटे – छोटे बच्चे अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आते हैं। गाना गाने और डांस करने के इन रियल्टी शोज से अब हरकोई बोर सा होने लगा है इसलिए अब छोटे पर्दे पर आने जा रहा है एक ऐसा रियल्टी शो जे तैयार करेगा एक हिंदी रॉक बैंड..रॉक इंडिया नाम के इस शो के लिए देश के करीब दस शहरों से ऑडिशन लिए जाएंगे..शो में मशहूर प्लेबैक सिंगर शान पहली बार जज की भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ उनकी सह जज होंगी वसुंधरा दास..आने वाले कुछ दिनों में इन शो के लिए ऑडिशन शुरू हो जाएंगे

Friday, September 4, 2009

अमिताभ की टीवी पर वापसी,बिग बॉस की एंकरिंग करेंगे

आप देख रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति...या फिर बिग बॉस सीजन 3 मैं आपका स्वागत है..और मैं हूं आपका होस्ट अमिताभ बच्चन। अरे चौंकिए मत ..जल्दी ही आपके फेवरेट अमिताभ बच्चन खुद इन्ही में से एक डॉयलॉग बोलते नजर आएंगे।

शिल्पा शेट्टी की जगह अमिताभ बच्चन बिग बॉस 3 के एंकर होंगे। कौन बनेगा करोड़पति की एंकरिंग करने के बाद 5 साल के अंतराल से बिग बी की टीवी पर वापसी होगी। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस बात की पुष्टी की है कि वह बिग बॉस शो के होस्ट बनेंगे।

एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबित शिल्पा शेट्टी की जगह अमिताभ बच्चन कलर्स चैनल पर जल्दी ही शुरू होने वाले बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। शो पर कौन कौन से सेलिब्रिटीज भाग लेने वाले हैं इसका फैसला होना फिलहाल बाकी है।

अरशद वारसी बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट रह चुके हैं वहीं शिल्पा शेट्टी सीजन टू होस्ट कर चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि क्या केबीसी की तरह बिग बॉस भी सुपर डुपर हिट रहेगा.

Thursday, August 27, 2009

फिर आरोपों के घेरे में 'स्‍वयंवर गर्ल'




स्वयंवर के बाद राखी सावंत एक बार आरोपों के घेरे में हैं. एक फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने राखी सावंत पर विश्वासघात करके रकम हड़पने का आरोप लगाया है. राखी पर आरोप है कि राखी ने पहले उनकी फिल्म काम करने के लिए पेशगी ले ली और जब तारीख करीब आयी तो वे चंपत हो गईं.

निर्माता का फोन भी नहीं उठातीं

बॉलीवुड की अव्वल दर्जे की आइटम गर्ल राखी सावंत को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है एक फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने. उस फिल्म का नाम है, लव खिचड़ी. फिल्म लव खिचड़ी में राखी सावंत को एक नौकरानी का किरदार करना था. फिल्म निर्देशक ए श्रीनिवास इल्जाम लगा रहे हैं कि उन्होंने राखी सावंत को बाकायदा इस फिल्म के लिए बयाना यानी टोकन मनी भी दे दी थी, लेकिन जब शूटिंग की तारीख आयी, तो वे लापता हो गई. और तो और फिल्म के निर्माता-निर्देशक का यहां तक आरोप है कि जब उन्होंने राखी को फोन लगाया तो राखी ने फोन भी नहीं उठाया.

आरोपों से राखी ने किया इनकार
निर्माता-निर्देशक का कहना है कि राखी ने ये रोल 5 लाख रुपए में साइन किया था. फिल्म के डारेक्टर का कहना है कि पहले वो नौकरानी के रोल के लिए सोनाली कुलकर्णी को ले रहे थे, लेकिन राखी ने कहा कि वो ये रोल काफी अच्छे से कर सकती है, तो उन्होंने लव खिचड़ी में राखी को नौकरानी का रोल दे दिया. हालांकि राखी का कहना है कि लव खिचड़ी के निर्माता-निर्देशक के आरोप बेबुनियाद है, वो तो उन्हें जानती तक नहीं हैं. हैरत में डालने वाली बात ये है कि राखी लव खिचड़ी के निर्माता-निर्देशक के साथ पहले भी फिल्म पैसा वसूल में आइटम नंबर कर चुकी हैं. साथ ही करन जौहर के शो कॉफी विद करन में राखी लव खिचड़ी के बारे में बता चुकी हैं.

अब पछता रहे हैं निर्माता
फिल्म लव खिचड़ी इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि राखी ने ये सब क्यों किया. क्या राखी पब्लिसिटी के उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि उन्हें नौकरानी का किरदार करियर के लिए मुनासिब नहीं लगा. डायरेक्टर उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने राखी की अपनी फिल्म 'लव खिचड़ी' में नौकरानी का रोल ऑफर किया था. डायरेक्टर को दुख इस बात का है कि राखी सावंत ने पहले उनकी फिल्म पैसा वसूल में भी काम किया है, लेकिन अब राखी ने उनको पहचानने तक से इनकार कर दिया है. राखी के इस रूखे व्यवहार से यूनिट खफा है और चाहती है आइटम गर्ल को सबक सिखाना. राखी का नौकरानी का रोल बाद में सोनाली कुलकर्णी ने किया.

ठगा महसूस कर रहे स्‍वयंवर के दूल्‍हे
राखी के स्वयंवर में आये लगभग सभी 16 दूल्हे अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. जिस राखी को वो अपना बनाने आये थे वो राखी अब धोखेबाज लगने लगी है. टीवी पर स्वयंवर रचकर इतिहास रचने वाली राखी पर शो के दौरान ही इल्जामों की बौछार हो गई. बडी धूमधाम से राखी ने अपने स्वयंवर की शुरुआत की थी. राखी से शादी का सपना संजोकर आये 16 नौजवानों ने राखी का दिल जीतने के लिए लाख जतन किये, लेकिन जब एक-एक करके राखी ने दूल्हों को रिजेक्ट करना शुरू किया तो स्वयंवर का सच भी दूल्हों के साथ बाहर आने लगा.

अब राखी लगने लगीं धोखेबाज
राखी के स्वयंवर में ऐसे कई दूल्हे थे, जिनको राखी पसंद करने लगी थीं. राखी ने उनके प्यार को आजमाया, उनसे मिलकर घंटो बातें की और जब लगने लगा कि शायद राखी को अपना हमसफर मिल गया बस तभी राखी उसमें कोई ना कई बुराई ढूंढ उसे शो से बाहर कर देती. कुछ ऐसा ही हुआ था ऋषिकेश के मनमोहन तिवारी के साथ. राखी को अपनी बातों और अदाओं से रिझा चुके मनमोहन को लगने लगा था कि राखी की आखिरी पसंद वही हैं. राखी उनके घर ऋषिकेश भी गई, लेकिन जब फैसला सुनाने का वक्त आया तो राखी को मनमोहन धोखेबाज़ नजर आने लगे.
उन्होने मनमोहन को स्वयंवर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. राखी ने यहां तक कह दिया कि उनका दिल टूट गया है और स्वयंवर से बाहर जाने की धमकी तक दे डाली.

अभी सिर्फ सगाई की, शादी नहीं
लेकिन लगता है राखी का दिल काफी मज़बूत था वो फिर लौट आई. एक बार फिर बचे हुए दूल्हों को मौका देने के लिए. शायद राखी के इसी अंदाज को देखकर शो में आए दूल्हों को ये महसूस होने लगा था कि राखी उन्हें धोखा दे रही हैं. अब स्वंयवर के नियमों के मुताबिक राखी को किसी एक को तो अपना दूल्हा चुनना ही था, लिहाजा फाइनल तक पहुंचे दिल्ली के मानस और क्षितिज को दरकिनार कर राखी ने परदेसी बाबू इलेश को अपना दूल्हा चुन लिया लेकिन उनसे शादी नहीं की. सगाई कर शादी को टालने वाली राखी के इस फैसले ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं राखी का स्वयंवर सिर्फ पब्लिसिटी का तमाशा तो नहीं था. अगर ऐसा है तो स्वयंवर में आए दूल्हे खुद को धोखेबाजी का शिकार तो समझेगे ही.

नेक नहीं नजर आते इरादे

राखी ने सारी दुनिया के सामने इलेश के गले में वरमाला डालकर अपने दूल्हे को चुन लिया, लेकिन देश के सबसे बड़े स्वयंवर का सबसे बड़ा सस्पेंस अब भी बरकरार है. राखी ने जिसे अपना दूल्हा चुना है, क्या राखी उसी के नाम का सिन्दूर भी अपनी मांग में सजाएगी. राखी की मानें तो उन्होने इलेश से शादी करने का फैसला कर लिया है. अब सवाल ये है कि अगर राखी ने शादी का फैसला कर ही लिया है तो फिर स्वयंवर में सगाई की जगह शादी क्यों नहीं की. स्वयंवर के फैसले के वक्त राखी के हाव भाव और उनकी बातों से राखी के इरादे नेक नज़र नहीं आते.